सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जो तेरे संग

जो तेरे संग हमने बिताए खूबसूरत पल उसे याद कर मुस्कुराती हूँ लौटकर आ जाओ अब ऐ मेरे पिया तुमसे मिलने की बेकरारी इस तरह बढ़ गई है लगता नहीं है मेरा जिया

खुद से ज्यादा भरोसा करने लगा हूं

खुद से ज्यादा भरोसा करने लगा हूं तुम्हें हद से ज्यादा प्यार करने लगा हूं बस अपने वादे से तुम भटकना नहीं कम होने ना देना मेरे विश्वास को