जो तूफानों को देखकर हिम्मत हार जाते हैं उनका आशियाना बिखरने में देर नहीं लगता जो हर विपदा से लड़ने में विश्वास रखते हैं भयंकर तूफान भी ऐसे लोगों का कुछ बिगाड़ नहीं पाता
हम बिना मुलाकात के रह नहीं पाते ऐसी आदत हो गई है इसमें कोई शक नहीं मुझे मोहब्बत हो गई है
थोड़ा प्यार मिलने के बाद और प्यार की आस बढ़ जाती है सुंदरता देखकर तुम्हें पाने की प्यास और बढ़ जाती है
हमारे जख्मों का इलाज तुम्हारे पास है तुम चाहो तो ठीक हो जाएंगे