Hindi shayari | shayari Sangrah | acchi shayari | Manoj Kumar
तुम्हारी ईमानदारी का वक्त इम्तिहान लेगा जो सभी परिस्थितियों में अच्छा फैसला और सही काम करता है वह सफलता प्राप्त करता है समाज में हर दिल पर राज करता है
अगर लड़ने से पहले ही हिम्मत हार जाओगे अपनी ताकत की अहमियत कहां जान पाओगे मैदान ए जंग में उतर कर देखो वहीं से जीतने का मूल मंत्र पा जाओगे
स्वार्थ सिद्ध करने वाले हकीकत का पर्दा कुछ यूं लगाकर रखते हैं सामने वाले को अपने ठगे जाने का अंदाजा हो नहीं पाता है जब तक राज खुलता है देर हो चुकी होती है परखने की दृष्टि मजबूत कर लो सही सूझबूझ से खुद को अच्छी जगह व्यवस्थित कर पाओगे
हकीकत के रास्ते दुनिया की हर खुशी मिल जाएगी अरमानों की दहलीज पर मेहनत के बीज बोते रहो तकदीर बदल जाएगी