हिंदी लव शायरी, न्यू शायरी, हिंदी में शायरी
जबसे नजर से नजर मिली है मेरा दिल कहने लगा है जो प्यार मिल जाएगा हर तमन्ना पूरी हो जाएगी
मीठी मीठी बातों से दिल में जगह बनाने लगी है खुशनसीब हूं मेरे ख्वाहिशों की दहलीज पर अपनी मोहब्बत आजमाने लगी है
सच कह रहा हूं मुझे प्यार हो गया है तुम बिन गुजारा हो नहीं पाएगा महसूस हो रहा है अब दूर रहकर मेरा दिल कहीं चैन नहीं पाएगा
चोरी चोरी मुलाकात होने लगी है मोहब्बत की हर बात होने लगी है धीरे-धीरे यूं ही प्यार बढ़ता रहेगा हमसफर बनकर साथ चलने की बात होने लगी है
मन की गहराई में झांककर देखा हूं उसके दिल में मेरे लिए प्यार कितना है जबसे हकीकत से रूबरू हुआ हूं वह जान बन गई है
shayari |