हिंदी शायरी | लव शायरी हर रोज दीदार होता रहे आंखों में आंखें डालकर इशारों इशारों में प्यार होता रहे तुम्हें हमसफर बनाने की तमन्ना है जो साथ मिल जाएगा जिंदगी में खुशियों का ठिकाना मिल जाएगा जबसे नजर मिली है तुम्हें पाने की अजब सी बेकरारी है कहीं आजकल मन नहीं लगता है मेरे दिलो जान पर इश्क की खुमारी छाई है चोरी चोरी मुलाकात होने लगी है इशारों में हर बात होने लगी है धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी हैं तुम्हारी यादें हर लम्हा मोहब्बत के रस में डुबोने लगी है तुम जिंदगी हो मुझे इसका एहसास होने लगा है धीरे-धीरे मन में समाने लगी हो मुझे प्यार होने लगा है तुम्हारी मोहब्बत में खुशियों का ठिकाना मिला है जिंदगी जीने का बहाना मिला है तकदीर ने यू दस्तक दिया है हर ख्वाब हकीकत में बदलने लगा है