Acchi shayari | Hindi shayari | Shayar Manoj Kumar
हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी किस्मत बदलने का हुनर सीख लो जहां मेहनत लगन ईमानदारी मौजूद रहती है सभी मुश्किल रास्ते से हट जाती हैं इंसान के सुनहरे कल का निर्माण होता हैजो कठिन परिस्थितियों में धैर्य रखते हैं वह अच्छी जिंदगी की सैर करते हैं उदासी में दिन काटना छोड़ दो सच्चे दिल से ढूंढोगे खुशियों का ठिकाना मिल जाएगा
कभी-कभी संभलकर चलने वाले गिर जाते हैं मगर पुनः अपने मजबूत हौसले से एक नई उड़ान भरते हैं और समाज में अच्छी पहचान लिखते हैं
सभी समस्याओं का हल निकल जाएगा मंजिल प्राप्त करने के लिए संघर्ष जारी रखो धीरे-धीरे अपनी ख्वाहिशों के मुकाम तक पहुंच जाओगे जिंदगी की हर खुशी मिल जाएगी
मेरा स्वभाव ऐसा है गैरों को अपना बना लेते हैं जहां नफरत रहती है उनके दिल में भी प्रेम की फसल उगा लेते हैं