लव शायरी इन हिंदी
तुम्हारी मीठी मीठी बातों से एहसास हो रहा है कि प्यार सच्चा है मैं हर पल खुशियों में जी रहा हूं मेरा हर ख्वाब अच्छा है
खो जाऊं तुझ में उम्र भर के लिए ऐसा इरादा मेरा हो गया है अकेले गुजर ना हो पाएगा हुस्न दीदार में ए मन को गया है
वफा की तलाश में भटकता रह गया उसके इश्क के रंजो गम में लटकता रह गया हैरान हूं वादों को सोच कर सच्चे प्यार को तड़पता रह गया
अपनी मोहब्बत से बेदखल कर मुझे बर्बाद कर दिया अब नहीं होते हम दोनों के बीच में कोई झगड़े मुझे कुछ इस तरह आजाद कर दिया
आशिकी में खुशियों का मजा ले रहे हो तो ग़म भी झेलना पड़ेगा मुकद्दर जिधर लेकर जाएगी उस हालात में ढलना पड़ेगा
तुम्हारी मोहब्बत की गहराई में डूबे है मीठी मीठी बातों की अंगड़ाई में डूबे हैं हमसफर बनने का वादा करने लगी हो उसी शहनाई में डूबे हैं