सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तुम्हारे साथ खूबसूरत जिंदगी जिएंगे

तुम्हारे साथ खूबसूरत जिंदगी जिएंगे ख्वाब देखे थे मगर सारे अरमान एक झटके में टूटकर बिखर गए तन्हा-तन्हा सा रहते हैं मन की उदासी मेरे चेहरे पर तुम्हें दिख जाएगी  तुम्हारे दिए हुए हर जख्म को भूल जाने की कोशिश किया हूं तुम्हारी प्रवृत्ति ऐसी है जो तुझमें ढूंढता हूं उसका नामोनिशान तक नहीं है हर बात इशारों में कह दो किसी को इसकी खबर तक नहीं होगी मोहब्बत की दहलीज पर जबसे कदम रखा हूं हर दम बेकरार रहता हूं दिल में करार नहीं रहता तुम चाहो अगर खुशियों में जिंदगी सुकून से गुजर जाएगी मन खोया-खोया सा रहता है आपकी यादों में खुद से बातें करने की आदत हो गई है

जो तूफानों को देखकर हिम्मत हार जाते हैं

जो तूफानों को देखकर हिम्मत हार जाते हैं उनका आशियाना बिखरने में देर नहीं लगता जो हर विपदा से लड़ने में विश्वास रखते हैं भयंकर तूफान भी ऐसे लोगों का कुछ बिगाड़ नहीं पाता हम बिना मुलाकात के रह नहीं पाते ऐसी आदत हो गई है इसमें कोई शक नहीं मुझे मोहब्बत हो गई है  थोड़ा प्यार मिलने के बाद और प्यार की आस बढ़ जाती है सुंदरता देखकर तुम्हें पाने की प्यास और बढ़ जाती है  हमारे जख्मों का इलाज तुम्हारे पास है तुम चाहो तो ठीक हो जाएंगे

मंजिल पाना है

मंजिल पाना है सही रास्ते पर निरंतर चलने की आदत बना लीजिए जैसे-जैसे आगे बढ़ेंगे मंजिल धीरे धीरे करीब आएगी अपनी मुकद्दर ऐसी है दर-दर ठोकरें खा रहा हूं उनका साथ मिलने के बाद भी प्यार पाने को तिल तिल तरस रहा हूं हम शराफत दिखाने की कोशिश करते रहे वह बेरहमी से पेश आकर भी जिसे जान से ज्यादा चाहने लगा था एक झटके में उसको उड़ा ले गया वह कब बदल देंगे अपना इरादा इसका कोई ठिकाना नहीं थोड़ा सोच समझ कर चलना तुम इश्क समझ बैठोगे वह अपना समय पास करने के लिए सिर्फ मस्तियां कर रहे होंगे

फासले खुद-ब-खुद कम हो जाएंगे

फासले खुद-ब-खुद कम हो जाएंगे इश्क का सिलसिला जारी रखना लोग उधार देकर टूट जाते हैं अपने वादों पर समय से कायम रहना वह सच्चा दोस्त होता है जो दुख की घड़ी में साथ देता है जेब में पैसे होने पर दोस्त हजार मिल जाते हैं झूठी कहानी बनाकर इस तरह बदनाम किया है कि सर उठाना भी मुश्किल हो गया है लोग गली-गली फब्तियां करते हैं पहचान छुपाना मुश्किल हो गया है जबसे उन्होंने इशारों में प्यार करने की इजाजत दिया मैं बेचैन रहने लगा हूं