सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Love story shayari

Hindi shayari मुझे पहली मोहब्बत का एहसास मिल रहा है बहुत खुश रहने लगा हूं ख्वाहिशों की तरह प्यार मिल रहा है आजकल मेरी किस्मत बदलने लगी है Love shayari Love shayari Love shayari Love shayari

हिंदी शायरी लिखा हुआ | Hindi shayari likha hua | love story shayari

इश्क का सिलसिला लगातार चलने दो धीरे-धीरे और प्यार बढ़ने दो दूरियां हद से ज्यादा सताने लगी हैं मन बेकरार रहने लगा है हर वक्त साथ रहना चाहता हूं मेरे धड़कनों में प्यार बनकर रहने लगी हो जिंदगी में खुशी बनकर उतरने लगी हो महसूस हो रहा है आजकल जैसे बिगड़ी मुकद्दर सुधरने लगी है जब नजर मिलती है तुम्हारे इश्क के दीदार में डूब जाता हूं कुछ और याद नहीं रहता है धीरे धीरे प्यार का खुमार चढ़ता है मैं अपने सारे काम भूल जाता हूं जिंदगी की कुछ ख्वाहिशें अधूरी है जिसे पूरा करना चाहता हूं यह सच है मुझे मोहब्बत हो गई है अपने दिल की हर बात कहना चाहता हूं shayari

Hindi love shayari, new shayari, Hindi mein shayari

हिंदी लव शायरी, न्यू शायरी, हिंदी में शायरी जबसे नजर से नजर मिली है मेरा दिल कहने लगा है जो प्यार मिल जाएगा हर तमन्ना पूरी हो जाएगी मीठी मीठी बातों से दिल में जगह बनाने लगी है खुशनसीब हूं मेरे ख्वाहिशों की दहलीज पर अपनी मोहब्बत आजमाने लगी है सच कह रहा हूं मुझे प्यार हो गया है तुम बिन गुजारा हो नहीं पाएगा महसूस हो रहा है अब दूर रहकर मेरा दिल कहीं चैन नहीं पाएगा चोरी चोरी मुलाकात होने लगी है मोहब्बत की हर बात होने लगी है धीरे-धीरे यूं ही प्यार बढ़ता रहेगा हमसफर बनकर साथ चलने की बात होने लगी है मन की गहराई में झांककर देखा हूं उसके दिल में मेरे लिए प्यार कितना है जबसे हकीकत से रूबरू हुआ हूं वह जान बन गई है shayari

Sad shayari, dard bhari shayari, Gam bhari shayari, Hindi mein shayari

सैड शायरी स्टेटस, दर्द भरी शायरी, गम भरी शायरी, हिंदी में शायरी दिल के दर्द छुपाना मुश्किल हो गया है किसी से अपनी तकलीफ बताना मुश्किल हो गया है मुझे वफा के बदले धोखा मिला है गम के सागर में गोते लगाए जा रहा हूं खामोश रहता हूं मेरे मोहब्बत में आखिर क्या कमी रह गई थी साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली जिंदगी में बेहद गम दे गई है आजकल अकेले में रो लिया करता हूं सबके सामने झूठी मुस्कान में अपने दर्द को छुपा लिया करता हूं शायद तकदीर ही ऐसी थी यह सोचकर दिल को समझा लिया करता हूं जिंदगी खुशियों में बिताने का ख्वाब देखा था मगर एक झटके में सभी ख्वाहिशें टूटकर बिखर गई वह बहुत लालची थी दौलतमंद का साथ पाकर अपने वादों से मुकर गई मैं सादगी से मोहब्बत करता रहा हद से ज्यादा दुख देकर निकल गई shayari

Love shayari status, new shayari, sher shayari, love story shayari

लव शायरी स्टेटस, न्यू शायरी, शेर शायरी, लव स्टोरी शायरी मैं बेहद प्यार करने लगा हूं यादों में हर लम्हा गुजरने लगा है नींद चैन करार सब खो गया है इश्क का खुमार हद से आगे गुजरने लगा है मुझे पहली नजर में प्यार हो गया है मन दिल की बात कहने को बेकरार हो गया है इंतजार है ख्वाहिशों का इजहार हो जाए बदले में प्यार का उपहार मिल जाए आजकल एक दूजे के करीब होने लगे हैं धीरे-धीरे मोहब्बत की बातें बढ़ने लगी है महसूस होने लगा है हर तमन्ना पूरी हो जाएगी अब इश्क परवान चढ़ने लगा है अपने दिल में जगह दे दो उम्र भर साथ रहना चाहता हूं जब तक सांस चलती रहे बेहद बेशुमार प्यार करना चाहता हूं तुम जिंदगी हो मुझे इसका एहसास हो गया है तुम बिन गुजारा नहीं होगा कुछ इस तरह से प्यार हो गया है shayari

Motivational shayari, Hindi shayari status, acchi shayari

मोटिवेशनल शायरी, हिंदी शायरी स्टेटस, अच्छी शायरी Hindi shayari Hindi shayari इंसान का हौसला मुश्किलें तोड़ देती हैं मगर अपने इरादे को इतना मजबूत कर लो कोई भी बाधा लक्ष्य प्राप्त करने से रोक न सके जिंदगी में मंजिल प्राप्त करने के सच्चे जुनून से हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी समाज में अच्छी पहचान बनाने का सपना पूरा हो जाएगा सच्चाई की डगर पर चलते रहो तुम्हारे गुणों मन की सादगी से जिस दिन लोग बखूबी रूबरू हो जाएंगे तुम्हें हर किसी का प्यार मिलने लगेगा

हिंदी शायरी | मनोज कुमार

Hindi Shayari | Manoj Kumar वक्त बदलेगा जिंदगी के फसाने बदल जाएंगे कुछ ख्वाहिशें टूट जाएंगी कुछ नए अरमान जुड़ जाएंगे जिंदगी की असलियत ऐसी है जनाब कभी खुशी कभी गम के सागर में गोते लगाना पड़ेगा

हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | अच्छी शायरी | मनोज कुमार

Hindi shayari | shayari Sangrah | acchi shayari | Manoj Kumar तुम्हारी ईमानदारी का वक्त इम्तिहान लेगा जो सभी परिस्थितियों में अच्छा फैसला और सही काम करता है वह सफलता प्राप्त करता है समाज में हर दिल पर राज करता है अगर लड़ने से पहले ही हिम्मत हार जाओगे अपनी ताकत की अहमियत कहां जान पाओगे मैदान ए जंग में उतर कर देखो वहीं से जीतने का मूल मंत्र पा जाओगे स्वार्थ सिद्ध करने वाले हकीकत का पर्दा कुछ यूं लगाकर रखते हैं सामने वाले को अपने ठगे जाने का अंदाजा हो नहीं पाता है जब तक राज खुलता है देर हो चुकी होती है परखने की दृष्टि मजबूत कर लो सही सूझबूझ से खुद को अच्छी जगह व्यवस्थित कर पाओगे हकीकत के रास्ते दुनिया की हर खुशी मिल जाएगी अरमानों की दहलीज पर मेहनत के बीज बोते रहो तकदीर बदल जाएगी